Maharajganj

कल गुरुवार को डीएम महराजगंज से सीधे बात करने का मौका, एसआईआर मामलों पर खुली सुनवाई

 

8423675896 पर सुबह 11 से 12 बजे तक डीएम खुद उठाएँगे फोन

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले में एसआईआर कार्यों से जुड़ी शिकायतों के समाधान को लेकर प्रशासन ने विशेष पहल की है। जिले के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा कल गुरुवार को आम नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे। इसके लिए निर्धारित समय सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तय किया गया है। इस एक घंटे की अवधि में कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से 8423675896 नंबर पर कॉल कर सीधे डीएम से बात कर सकेगा। यह विशेष सुनवाई केवल गुरुवार के लिए निर्धारित की गई है, ताकि एसआईआर (Special Intensive Revision) से जुड़े विवाद, गलत प्रविष्टियाँ, प्रमाणन की दिक्कतें, फील्ड स्तर पर आ रही समस्याएँ और किसी भी प्रकार की शिकायतें सीधे डीएम के संज्ञान में लाई जा सकें। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया की पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बिना किसी झिझक के सही जानकारी, शिकायतों और सुझावों को खुलकर साझा करें, ताकि जरूरी सुधार तुरंत किए जा सकें। जिले भर में इस घोषणा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद है कि यह सीधी वार्ता एसआईआर कार्यों की गुणवत्ता और गति दोनों में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल